Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू

Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme 2023 : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू 2023 अंतिम तिथि, राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन करें दिनांक राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2022-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर से 8 मार्च, 2023 तक किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2022। आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है। राजस्थान के कई लड़के और लड़कियां हैं जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वे उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लड़के लड़कियों को ₹5000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना राजस्थान 2022 की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना और आधिकारिक वेबसाइट देखें

CISF Driver Recruitment 2023 सीआईएसएफ में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, घर बैठे ऐसे करें आवेदन New-gif skresult

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 के लिए योग्य एवं Interested candidates जन Aadhar card की सहायता से sso id login कर आवेदन कर सकते हैं. Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 के लिए online आवेदन 20 अक्टूबर से 8 मार्च 2023 तक भर सकते हैं.

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023

Rajasthan Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme का उद्देश्य अल्प आय वर्ग के प्रतिभावान छात्र/ छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है. Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022 अल्प आय वर्ग के बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है.

इसी प्रकार की अपडेट पाने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here New-gif skresult

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023 Eligibility

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • वह राजस्थान का मूल निवासी हो.
  • जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से 12वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण की हो.
  • जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये तक हो।
  • जो विद्यार्थी राजस्थान की किसी भी राज्य अथवा Non-Government College Institute of Higher Education में नियमित रूप से अध्ययनरत हो.
  • विद्यार्थी को भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा हो.
  • राजस्थान छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास अपना एक बैंक खाता होना आवश्यक है। इस बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि DBT के माध्यम से transfer की जाएगी.

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023 Required Documents

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थी के पास निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स होने चाहिए।

  • student के पास स्वयं का Aadhar card होना आवश्यक है.
  • student का किसी भी nationalized bank में bank account आवश्यक है.
  • 10वीं और 12वीं पास की marksheet आवश्यक है.
  • student के पास में Jan Aadhar Card होना आवश्यक है.
  • एक registered mobile number भी जरूरी है.
  • इसके अलावा passport size photo व पूर्ण रूप से भरा हुआ form आवश्यक है.

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023 Benifits

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 के लिए significant benefits किस प्रकार है.

  • Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana 2022 के तहत सभी योग्य छात्रओं को मासिक 500 रुपये के हिसाब से (जो कि 10 माह से अधिक नहीं होगी) या अधिकतम 5,000 रुपये का वार्षिक भुगतान scholarship scheme के रूप में किया जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नियमित छात्र छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभप्रद किया जाएगा एवं यदि student द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड़ दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व तक ही मान्य होगा.
  • दिव्यांग पात्र students को ₹1000 प्रतिमा है जो 1 वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा अर्थात ₹10000 वार्षिक भुगतान किया जाएगा, इस हेतु दिव्यांग छात्र को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित medical board से जारी 40% दिव्यांग का प्रमाण पत्र की attested photocopy सलंगन करनी होगी.

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023 Rajasthan Online Application Process

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 के लिए आवेदन करने हेतु student के पास जन Aadhar card होना जरूरी है. candidates अपनी sso id में Citizen App में scholarship option पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  • सभी योग्य और इच्छुक छात्र इस योजना के तहत online आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Education Vision, Government of Rajasthan की आधिकारिक Website पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है.
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022-23 के लिए student को online आवेदन करना होगा. online आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान सरकार की उच्च शिक्षा विभाग की Website पर जाना होगा जिसका नीचे लिंक हमने Direct दे रखा है.
  • नीचे दिए गए link पर click करने के बाद आप राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएंगे.
  • इस वेबसाइट में Online आवेदन करने से पहले अपनी eligibility की जांच तथा Documents की सूची को ध्यानपूर्वक चेक कर ले.
  • अब आप इसमे पोर्टल में Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana 2022 के लिए online आवेदन कर सकते हो.
  • अगर आपके पास में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना का form नहीं है तो वह भी आप नीचे दिए गए लिंक से download कर सकते हैं.
  • आवेदन फार्म को download करने के बाद form को पूर्ण रूप से भरें व सत्य जानकारी दे.
  • इसके बाद आप जिस विद्यालय में अध्ययन कर रहे हो उसके प्रधानाचार्य को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन को last date से पहले जमा करा दे. सभी छात्र/छात्राएं ध्यान रखें की इस आवेदन form को जमा करने का कोई भी शुल्क या आवेदन फीस नहीं है.

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhatravriti Yojana 2022 को राजस्थान हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम भी कहा जाता है. Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022 Online Application Form 20 अक्टूबर से शुरू किए जाएंगे. इसके लिए candidates समय-समय पर official website को विजिट करते रहे. candidates आवेदन करने से पूर्व official website को जरूर विजिट करें.

Mukhymantri Uchch Shiksha Chhaatravrti Yojana 2023 Important Links

Start Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022 20 October 2022
Last Date Online Application form 8 March 2023
Apply Online Click Here New-gif skresult
Official Notification Click Here New-gif skresult
Official Website Click Here New-gif skresult
Join Telegram/ WhatsApp Group Click Here New-gif skresult
Check All Latest Jobs Click Here New-gif skresult

Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022 के लिए Online Application की Last date क्या है?

Rajasthan Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme 2022 के लिए online आवेदन 20 अक्टूबर से 8 मार्च 2023 तक किए जा सकते हैं.

Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2022 के लिए Online Application कैसे करें?

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2022 के लिए Online Application करने की Process and Direct Link पर दिया गया है।


Leave a Comment

error: Content is protected !!